टीका, दवाओं के निर्माण के लिए जरूरी पेटेंट का लाइसेंस दिया जाए: रमेश

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 09:57 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह अमेरिका की तरह यहां भी टीका और दवाओं के निर्माण के लिए जरूरी सभी पेटेंट का लाइसेंस दे।

रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका कोविड-19 के टीकों पर बौद्धिक संपदा संरक्षण की छूट का समर्थन करता है। यहां टीके और दवाओं की उपलब्धता बढ़ाने के लिए दो सूत्री एजेंडा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पीयूष गोयल जी, आशा करता हूं कि आप इस पर गंभीरता से विचार करेंगे। विश्व व्यापार संगठन में हमने जो रुख अपनाया है यह उसका तार्किक परिणाम होगा।’’
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से उन कंपनियों और संस्थाओं को पूरा सहयोग दिया जाए जिनके पास टीका निर्माण बढ़ाने की सुविधाएं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार को टीका अैर दवाओं के निर्माण के लिए जरूरी सभी पेंटेंट को लाइसेंस देने के मकसद से पेंटेंट अधिनियम की धारा 92 और 100 के तहत अधिसूचना जारी करनी चाहिए।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News