नूवोको विस्टाज ने 5,000 करोड़ के आईपीओ की मजूरी के लिए सेबी में दिए कागज

Thursday, May 06, 2021 - 07:02 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) निरमा समूह की कंपनी नूवोको विस्टाज कॉरपोरेशन लिमिटेड ने शेयर की प्रारंभिक सार्वजिनक बिक्री (आईपीओ) के जरिए 5,000 करोड़ रुपए जुटाने की अनुमति के लिए नियामक सेबी के पास विवरण-पुस्तिका का मसौदा गुरुवार को जमा कराया।

समौदे के मुताबिक कंपनी प्राथमिक बाजार में इस निर्गम (आईपीओ) में 1,500 करोड़ रुपए के नये शेयर जारी करेगी। इसके साथ ही प्रवर्तक कंपनी नियोगी इंटरप्राइज द्वारा शेयर बाजार 3,500 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है।
नये शेयरों से होने वाली आय का इस्तेमाल कंपनी द्वारा लिए गए कुछ रिण को लौटाने और साथ ही सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्य के लिए किया जाएगा।

नूवोको विस्टाज सीमेंट निर्माता कंपनी है और उसकी कुल उत्पादन क्षमता 2.232 करोड़ टन सालाना है। कंपनी के 11 सीमेंट संयंत्रों में पांच एकीकृत इकाइयां, पांच ग्राइंडिंग इकाइयां और एक ब्लेडिंग इकाई शामिल हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising