एनटीपीसी रिन्यूबल एनर्जी ने जीयूवीएनएल के साथ बिजली खरीद समझौता किया

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 06:36 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी इकाई एनटीपीसी रिन्यूबल एनर्जी ने 150 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना से बिजली बेचने के लिये गुजरात ऊर्जा विकास निगम लि. (जीयूवीएनएल) के साथ बिजली खरीद समझौता किया है।

इसके तहत परियोजना से उत्पादित बिजली 2.20 रुपये प्रति यूनिट (किलोवाट प्रति घंटा) पर बेची जाएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एनटीपीसी की पूर्ण अनुषंगी एनटीपीसी रिन्यूबल एनर्जी लि. ने अपनी 150 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना से उत्पादित बिजली बेचने के लिये गुजरात ऊर्जा विकास निगम लि. के साथ बिजली खरीद समझौता किया है।’’
इस सफल बोली के साथ कंपनी की शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) निविदा के तहत कुल क्षमता 1,400 मेगावाट पहुंच गयी है। कंपनी को गुजरात सरकार ने 4,750 मेगावाट क्षमता का सौर पार्क विकसित करने के लिये कच्छ के रण में जमीन आबंटित की है।

एनटीपीसी की पूर्ण अनुषंगी कंपनी एनटीपीसी रिन्यूबल एनर्जी लि. का गठन सात महीने पहले नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के मकसद से किया गया। कंपनी फिलहाल देश में 6,000 मेगावाट सौर क्षमता का निर्माण कर रही है।

भाषा


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News