विदेशी सहायता के तौर पर प्राप्त 1,764 ऑक्सीजन सांद्रकों को देश की 38 चिकित्सा संस्थानों को भेजा गया

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 01:02 AM (IST)

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि विदेशी सहायता के तौर पर 27 अप्रैल से चार मई तक मिले 1,764 ऑक्सीजन सांद्रकों, 1,760 ऑक्सीजन सिलेंडरों, 450 वेंटिलेटरों, सात ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों और रेमडेसिविर की 1.35 लाख से अधिक शीशियों को देश के 31 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 38 चिकित्सा संस्थानों को भेजा गया है।

भारत को कोविड-19 राहत सामग्री के तौर पर 27 अप्रैल से विभिन्न देशों से चिकित्सा आपूर्ति एवं उपकरण प्राप्त हो रहे हैं, जिनमें ब्रिटेन, आयरलैंड, रोमानिया, रूस, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, ताइवान, कुवैत, फ्रांस, थाईलैंड, जर्मनी, उज्बेकिस्तान, बेल्जियम और इटली शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, '''' चार मई तक प्राप्त किए गए सामानों को राज्यों एवं संस्थानों को आवंटित किया गया और इसके अधिकतर हिस्से को पहुंचाया जा चुका है। यह एक सतत प्रक्रिया है।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News