पूर्व की तरफ बढ़ रही है महामारी, केंद्र ने पांच राज्यों के साथ स्थिति की समीक्षा की

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 10:54 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और झारखंड में कोविड-19 के दैनिक मामलों और मौत में बढ़ोतरी से संकेत मिलता है कि महामारी पूर्व की तरफ बढ़ रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पाल ने इन पांच राज्यों के साथ कोविड-19 संक्रमण के निषेध और प्रबंधन के इंतजामों की उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा की।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “साक्ष्यों से संकेत मिल रहे हैं कि महामारी पूर्व की तरफ बढ़ रही है और इन राज्यों में दैनिक मामलों में इजाफे के साथ ही मृत्युदर भी बढ़ रही है।”

इन राज्यों में कोविड-19 महामारी के हालिया चरण की चुनौतियों और उनसे निपटने के लिये अहम कार्रवाई से संबंधित पांच क्षेत्रों पर चर्चा की गई। इन राज्यों में संक्रमण के मामलों और मृत्युदर में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News