स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा में निवेश महामारी से उबरने के लिहाज से महत्वपूर्ण: एडीबी

Wednesday, May 05, 2021 - 09:36 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा में निवेश के अलावा करीबी क्षेत्रीय सहयोग से एशिया प्रशांत क्षेत्र के देशों को महामारी से सही तरह से उबरने में मदद मिलेगी।

एडीबी के अध्यक्ष एम असाकावा ने बुधवार को इस बहुपक्षीय वित्तीय संगठ के निदेशक मंडल को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र क्षेत्र जलवायु परिवर्तन, असमानता, बुनियादी ढांचे की कमजोरी , क्षेत्रीय सहयोग और संसाधन जुटाने से जुड़ी चुनौतियों पर ध्यान देकर कोविड-19 महामारी से उबर कर और मजबूती से उभर सकता है।

उन्होंने बताया कि एडीबी ने महामारी के संकट से निपटने के लिए 20 अरब डॉलर का सहायता पैकेज उपलब्ध कराया है और अपने पास के "धन, ज्ञान एवं साझेदारियों के विशिष्ट संयोग को" क्षेत्र के देशों को प्रदान करता रहेगा।

एडीबी ने इस 20 अरब डालर की कोविड सायता में से 16.1 अरब डालर की प्रतिबद्धता पिछले साल घोषित की थी। इसमें 10 अरब डालर शीघ्र सहायता कार्यक्रम के लिए था।

बैंक का मुख्यालय मनीजा में है। इसके अध्यक्ष का चुनाव नवंबर में होगा और असाकावा फिर निर्वाचित होना चाहते हैं।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising