हरियाणा में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी राज्य के अतिथि गृह में ठहर सकते हैं

Wednesday, May 05, 2021 - 07:38 PM (IST)

चंडीगढ़, चार मई (भाषा) हरियाणा सरकार ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृहों में ठहरने एवं भोजन की निशुल्क सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

इस बाबत आदेश जारी करते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, उप मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट के इस काल में डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी राज्य के लोगों की सेवा कर रहे हैं, ऐसे में अगर वे चाहें तो घर वापस जाने के बजाय अतिथि गृहों में ठहर सकते हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising