ऑक्सीजन एक्सप्रेस: दिल्ली को बुधवार को मिलेगी 244 टन ऑक्सीजन

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 07:36 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) रेलवे ने कहा कि दिल्ली को बुधवार को 244 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन (एलएमओ) मिलेगी और इसके साथ ही 24 घंटे में दिल्ली को आपूर्ति की गई कुल ऑक्सीजन लगभग 450 टन हो जाएगी। यह जानकारी रेलवे ने दी।

मंगलवार सुबह गुजरात के हापा और पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से ''ऑक्सीजन एक्सप्रेस'' ट्रेनों ने 85 टन और 120 टन एलएमओ दिल्ली पहुंचायी।

रेलवे ने कहा कि दो और ट्रेनें, गुजरात के मुंद्रा से और दूसरी हापा से, क्रमशः 140 टन और 103.6 टन एलएमओ लेकर बुधवार तड़के दिल्ली पहुंचेंगी।

रेलवे ने कहा, ‘‘इसके साथ ही ''ऑक्सीजन एक्सप्रेस'' ट्रेनें 24 घंटे में अकेले दिल्ली में लगभग 450 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति कर देंगी जिसमें आज तड़के हुई आपूर्ति भी शामिल होगी।’’
दिल्ली के लिए ऑक्सीजन का कुल दैनिक कोटा 590 टन है।

भारतीय रेलवे ने अभी तक 103 टैंकरों में लगभग 1,585 टन एलएमओ विभिन्न राज्यों में पहुंचायी है।

रेलवे ने कहा कि सत्ताईस ''ऑक्सिजन एक्सप्रेस'' ट्रेनें पहले ही अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं और छह और ट्रेनें 33 टैंकरों में 463 टन एलएमओ ले जा रही हैं।

तेलंगाना को ओडिशा के अंगुल से दूसरी ''ऑक्सीजन एक्सप्रेस'' ट्रेन से 60.23 टन एलएमओ प्राप्त हुई। लखनऊ को झारखंड के बोकारो से मंगलवार को 79 टन ऑक्सीजन प्राप्त होगी।

1,585 टन ऑक्सीजन में से महाराष्ट्र को 174 टन, उत्तर प्रदेश को 492 टन, मध्य प्रदेश को 179 टन, दिल्ली को 464 टन, हरियाणा को 150 टन और तेलंगाना को 127 टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News