दिल्ली के उपराज्यपाल ने अधिकारियों से लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा

Wednesday, May 05, 2021 - 07:35 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढ़ोतरी के मद्देनजर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) को अपने-अपने इलाके में सघन सर्वेक्षण कराने और ‘अत्यधिक संक्रमण के प्रसार वाले’ संभावित स्थानों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है।

संभागीय आयुक्त संजीव खिरवार और पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव को बैजल ने अपने पत्र में राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए तमाम कदम उठाने को कहा है।

उपराज्यपाल ने अधिकारियों से दैनिक आधार पर कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने और एक समग्र रिपोर्ट हर दिन शाम सात बजे तक उनको सौंपने को कहा है।

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 18,043 नए मामले आए थे तथा 448 और लोगों की मौत हो गयी थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising