मार्च के मुकाबले मारुति सुजुकी की कुल बिक्री चार प्रतिशत घट गई

Saturday, May 01, 2021 - 04:45 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 के कारण डिस्पैच के प्रभावित होने से अप्रैल के महीने में उसकी कुल बिक्री चार प्रतिशत घटकर 1,59,691 इकाई रह गई जो बिक्री इस साल मार्च में 1,67,014 इकाइयों की हुई थी।
कंपनी, पिछले साल अप्रैल में घरेलू बाजार में देशव्यापी लॉकडाऊन होने के कारण वाहन की कोई भी इकाई की बिक्री नहीं कर पाई थी।
एमएसआई ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री 1,42,454 इकाई की हुई थी, जो मार्च में 1,55,417 इकाइयों की बिक्री से आठ प्रतिशत कम है।
ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मिनी कारों की बिक्री अप्रैल में दो प्रतिशत बढ़कर 25,041 इकाई हो गई जो मार्च में 24,653 इकाई थी।
स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर सहित कॉम्पैक्ट सेगमेंट में वाहनों की बिक्री इस साल मार्च के 82,201 कारों के मुकाबले 12 प्रतिशत घटकर अप्रैल में 72,318 इकाई रह गई।
इस साल मार्च में 1,628 इकाइयों की तुलना में मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री चार प्रतिशत घटकर 1,567 इकाई रह गई।
एमएसआई ने कहा कि विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा सहित यूटिलिटी वाहन की बिक्री तीन प्रतिशत घटकर 25,484 इकाई रह गई जो मार्च में 26,174 इकाई थी।
हालांकि, अप्रैल में निर्यात 49 प्रतिशत बढ़कर 17,237 इकाइयों की हुई जबकि मार्च में यह निर्यात 11,597 इकाई थी।
इस प्रमुख ऑटो कंपनी ने पिछले साल भी अप्रैल में 632 इकाइयों का निर्यात करने में कामयाबी हासिल की थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising