दिल्ली में गर्म रही शनिवार की सुबह

Saturday, May 01, 2021 - 11:03 AM (IST)

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) दिल्ली में शनिवार की सुबह गर्म रही जहां न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान विभाग ने शाम तक हल्की बारिश या आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही बूंदाबादी का अनुमान व्यक्त किया है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 41 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक शहर में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही जहां सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 258 दर्ज किया गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising