जेएसपीएल के रायगढ़ संयंत्र से आक्सीजन टेंकर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचा

Sunday, Apr 25, 2021 - 06:19 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल ने रविवार को कहा कि उनके छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित इस्पात कारखाने से तरल चिकित्सा आक्सीजन से भरा टेंकर रविवार को गुरुग्राम के मेदांता हास्पिटल पहुंच गया।
जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के चेयरमैन ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘जेएसपीएल कंपनी के रायगढ़ से भेजा गया लिक्विड मेडिकल आक्सीजन टेंकर, गुरुग्राम स्थित मेदांता हास्पिटल पहुंच गया है।’’
लगातार किये गये ट्वीट में जिंदल ने कहा है कि जेएसपीएल के आक्सीजन कारखाने में टेंकरों को तरल चिकित्सा आक्सीजन से भरा जा रहा है और देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जा रहा है।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि रविवार को सुबह होने से पहले ही 16 टन तरल चिकित्सा आक्सीजन लेकर एक टेंकर जेएसपीएल के रायगढ़ संयंत्र से दिल्ली के बतरा अस्पताल पहुंच गया।
जिंदल ने इससे पहले शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि उनके रायगढ़ स्थित कारखाने से तरल चिकित्सा आक्सीजन लेकर टेंकर दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल, बत्रा अस्पताल, मेदांता अस्पताल और आर्टेमिस हास्पिटल पहुंचेंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising