सरकार ने कोविड-19 रोगियों के उपचार प्रबंधन के संबंध में संशोधित नैदानिक मार्गदर्शन जारी किया

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 01:08 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को वयस्क कोविड-19 रोगियों के उपचार प्रबंधन के लिए संशोधित नैदानिक मार्गदर्शन जारी किया, जिसमें गंभीर बीमार होने की सूरत में आपातकालीन उपयोग के तौर पर ''टोसिलीजुमैब'' दवा के उपयोग की सिफारिश की गई है।

इस दवा का उपयोग बीमारी की शुरुआत अथवा आईसीयू में भर्ती होने के 24 से 48 घंटे के भीतर शुरू करने की सिफारिश की गई है।

यह दिशा-निर्देश मंत्रालय के अधीन आने वाले एम्स, आईसीएमआर-कोविड-19 राष्ट्रीय कार्यबल और संयुक्त निगरानी समूह द्वारा जारी किए गए हैं।

''टोसिलीजुमैब'' दवा का उपयोग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाता है।

दिशानिर्देश के मुताबिक, प्लाज्मा का उपयोग भी बीमारी के शुरुआती चरण में किए जाने की सिफारिश की गई है। खासकर बीमारी के लक्षण सामने आने के सात दिनों के भीतर ही प्लाज्मा थैरेपी के उपयोग की सलाह दी गई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News