कोविड महामारी की दूसरी लहर का अर्थव्यवस्था पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा: सीईए

Thursday, Apr 22, 2021 - 11:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के वी सुब्रमणियम ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रभाव अर्थव्यवस्था पर बहुत ज्यादा पड़ने की आशंका नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया भर के शोधकर्ताओं के लिये दूसरी लहर के बारे में अनुमान जताना एक वास्तविक समस्या है।

सुब्रमणियम ने कहा, ‘‘...महामारी से संबद्ध कई शोधकर्ताओं ने यह अनुमान जताया है कि महामारी मई के बाद आगे नहीं जानी चाहिए। उसके आधार पर पर हमने कुछ आंतरिक आकलन किये हैं। मुझे लगता है कि इसका प्रभाव बहुत ज्यादा नहीं होगा।’’
फाइनेंशियल टाइम्स और द इंडियन एक्सप्रेस द्वारा आयोजित वेबिनार में उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी अर्थशास्त्रियों के लिये वास्तव में महामारी की भविष्यवाणी करना काफी मुश्किल है।’’
सीईए ने कहा कि जहां तक कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सवाल है, इससे निपटने को लेकर पहले के मुकाबले काफी जानकारी है और इस बात की आशंका कम है कि भारत राष्ट्रीय स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising