टोरेन्ट पावर गुजरात में लगाएगी 300 मेगावॉट की सौर बिजली परियोजना

Thursday, Apr 22, 2021 - 11:30 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) टोरेन्ट पावर लि. ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह गुजरात में 1,250 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 300 मेगावॉट क्षमता का सौर बिजली संयंत्र लगाएगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने उत्पादित बिजली 25 साल की अवधि के लिये 2.22 रुपये प्रति यूनिट की दर से बेचने को लेकर समझौता किया है।

बयान के अनुसार, ‘‘टोरेन्ट पावर लि. ने गुजरात में 300 मेगावॉट क्षमता के सौर बिजली संयंत्र के लिये वितरण कंपनी के साथ दीर्घकालीन बिजली खरीद समझौता किया है।’’
परियोजना को बिजली खरीद समझौते के क्रियान्वयन की तारीख से 18 महीने के भीतर चालू किया जाएगा।

परियोजना की अनुमानित लागत करीब 1,250 करोड़ रुपये है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising