रेखा मेनन 2021- 22 के लिये नास्कॉम की चेयरपर्सन नियुक्त

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 06:49 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के संगठन नास्कॉम ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने वर्ष 2021- 22 के लिये भारत में एसेंचर की वरिष्ठ प्रबंध निदेशक रेखा मेनन को संगठन का चेयरपर्सन नियुक्त किया है।
नास्कॉम के 30 साल के इतिहास में रेखा मेनन पहली महिला हैं जिनहें संगठन का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है।
नास्कॉम की जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मेनन संगठन में यूबी प्रवीन राव का स्थान लेंगी। राव2020- 21 में नासकॉम के चेयरमैन रहे हैं। वहीं मेनन इस दौरान संगइन की उपाध्यक्ष रही हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार उद्योग संगठन ने टाटा कंसल्टेंसी सविर्सिज (टीसीएस) के अध्यक्ष और व्यवसाय एवं प्रौद्योगिकी सेवाओं के प्रमुख कृष्णन रामानुजम को नास्कॉम का वाइस- चेयरपर्सन नियुक्त किया है।
इसमें कहा गया है कि अध्यक्ष देबजानी घोष के साथ नव नियुक्त नेतृत्व डिजिटल बदलाव की इस यात्रा में उद्योग को आगे ले जाने का काम करेगा। वह भारत को डिजिटल कौशल में एक प्रमुख केन्द्र बनाने, नवोन्मेष, प्रौद्योगिकी वृद्धि और कारोबार सुगमता को बढ़ाने वाला अनुकूल नीति परिवेश बनाने का काम करेगा।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News