भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 13 करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं: स्वास्थ्य मंत्रालय

Wednesday, Apr 21, 2021 - 12:43 AM (IST)

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में अब तक लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीकों की 13 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। इनमें से करीब 29 लाख खुराकें मंगलवार को दी गईं।

मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को 71,000 से अधिक टीकाकरण केन्द्रों का संचालन किया गया। इससे पहले किसी भी दिन औसतन 45 हजार केन्द्रों का संचालन किया गया है।

मंगलवार रात नौ बजे तक अद्यतन रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 13,00,27,370 खुराकें दी जा चुकी हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising