रियल एस्टेट कंपनियों के संगठन ने वित्त मंत्री के साथ की बैठक, कोविड संकट से निपटने के लिये मांगी मदद

Tuesday, Apr 20, 2021 - 10:24 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) जमीन, मकान के विकास से जुड़ी रियल एस्टेट कंपनियों के संगठन क्रेडाई के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक की और कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न बाधाओं से निपटने के लिये सरकार से मदद का आग्रह किया।

वित्त मंत्री के साथ यह बैठक कोलकाता में हुई। इसमें क्रेडाई के नये अध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ सदस्य शामिल हुए।

उद्योग संगठन ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ आज (मंगलवार) बैठक हुई। बैठक में कोविड-19 से जुड़ी समस्याओं के कारण उत्पन्न रियल एस्टेट क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने के लिये सिफारिशें पेश की गयी। कोविड संकट के कारण क्षेत्र के पुनरूद्धार पर असर पड़ सकता है।’’
हालांकि, क्रेडाई ने सिफारिशों के बारे में जानकारी नहीं दी।

उल्लेखनीय है कि क्रेडाई के अध्यक्ष हर्ष वर्धन पटोदिया ने सात अप्रैल को डिजिटल तरीके से आयोजित संवाददाता समेलन में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से क्षेत्र पर पड़ने वाले असर को लेकर चिंता जतायी थी और कहा था कि प्रभाव के आकलन में समय लगेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising