सेना ने दिल्ली में अपने अस्पताल को सशस्त्र बल कर्मियों के लिए विशेष कोविड केंद्र बनाया

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 06:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) भारतीय सेना ने मंगलवार को कहा कि वह दिल्ली में अपने बेस अस्पताल को सशस्त्र बल के जवानों के साथ-साथ पूर्व सैनिकों के लिए विशेष कोविड-19 सुविधा में बदल रहा है।

भारतीय सेना ने ट्विटर पर कहा कि यह सुविधा बृहस्पतिवार से कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध होगी।

इसके साथ ही सेना ने ट्विटर पर कहा कि सभी ओपीडी 22 अप्रैल से आर्मी हॉस्पिल रिसर्च एंड रेफरल में काम करेंगी।
सेना ने कहा कि पूर्व सैनिकों के साथ ही सशस्त्र बलों के कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए ‘सेहत ओपीडी’ नामक एक ऑनलाइन परामर्श सेवा चालू की गयी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News