हीरो मोटोकॉर्प गुरुग्राम में अरावली जैव विविधता पार्क को संरक्षित करेगी

Tuesday, Apr 20, 2021 - 02:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को कहा कि वह अगले 10 वर्षों के लिए हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित अरावली जैव विविधता पार्क के संरक्षण की दिशा में काम करेगी।

इसके लिए कंपनी ने गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि इस समझौते के तहत कंपनी वन्यजीवों के पारिस्थितिकी तंत्र और वन भंडार की रक्षा के साथ ही जैव विविधता के स्थायी प्रबंधन को बढ़ावा देगी।
इस पहल पर टिप्पणी करते हुए हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष और सीईओ पवन मुंजाल ने कहा, ‘‘हरियाणा हीरो मोटोकॉर्प का घर है, और हम राज्य के भीतर प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र और निवास स्थान को संरक्षित करने की अपनी पूरी जिम्मेदारी को स्वीकार करते हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising