सरकार बताए कि चीन के साथ सैनिकों की वापसी लेकर हुईं वार्ताओं का कोई ''''नतीजा क्यों नहीं निकला'''': कांग्रेस

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 11:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने रविवार को सरकार से स्पष्ट करने की मांग की कि पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले अन्य क्षेत्रों से सैनिकों की वापसी को लेकर चीन के साथ हुई वार्ताओं का कोई ''''नतीजा क्यों नहीं निकला।''''
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने मीडिया में आईं उन खबरों का हवाला देते हुए सरकार से स्पष्टीकरण मांगा, जिनमें कहा गया है कि चीन ने हॉट स्प्रिंग, गोगरा और देपसांग से सैनिकों को पीछे हटाने से इनकार कर दिया है।

उन्होंने पूछा, ''''रक्षा मंत्री के वादे के अनुसार विवादित इलाकों से वापसी के लिए हुईं वार्ताओं का भारत के पक्ष में कोई परिणाम क्यों नहीं निकला।''''
माकन ने एक बयान में कहा, ''''चीन के साथ सैन्य वार्ताएं विफल होने और हमारी क्षेत्रीय संप्रभुता के साथ समझौता होने के बाद चीन से हमारा क्षेत्र वापस हासिल करने के लिए मोदी सरकार के पास क्या योजना है? प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए। ''''
दोनों देशों के बीच इस महीने की शुरुआत में हुईं नए दौर की सैन्य वार्ताओं में आगे की कोई राह नजर नहीं आई।

भारतीय सेना ने एक बयान में कहा था कि दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में तनाव वाले शेष हिस्सों हॉप स्प्रिंग, गोगरा और देपसांग से सैनिकों की वापसी को लेकर विस्तृत चर्चा की और संयुक्त रूप से जमीन पर स्थायित्व कायम करने, नए विवादों से बचने और शेष मुद्दों के शीघ्र निपटारे पर सहमति जतायी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News