कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये 15 दिन का का ‘लॉकडाउन’ लगाये दिल्ली सरकार: कैट

Sunday, Apr 18, 2021 - 08:59 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) व्यापारियों के संगठन कैट ने रविवार को दिल्ली सरकार से कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिये कम-से-कम 15 दिन का ‘लॉकडाउन’ लगाने का आग्रह किया।
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि यह दिल्ली के लोगों और व्यापारियों के हित में महत्वपूर्ण है।

कैट ने कहा कि यह सही है, दिल्ली में ‘लॉकडाउन’ से कारोबार और आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होंगी, लेकिन अभी लोगों का जीवन पहली प्राथमिकता है।
व्यापारियों के संगठन ने एक बयान में कहा,, ‘‘दिल्ली में तत्काल प्रभाव से 15 दिन के लिये ‘लॉकडाउन’ लगाया जाना चाहिए।’’
कैट ने यह भी कहा कि दिल्ली में हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा सभी सीमावर्ती इलाकों में कोविड-19 जांच के कड़े उपाय होने चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो कि कोरोना वायरस प्रभावित व्यक्ति राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश नहीं करे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising