विदेश मंत्री जयशंकर रविवार को अबूधाबी की यात्रा पर जाएंगे

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 12:20 AM (IST)

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार को अबूधाबी की यात्रा पर जाएंगे और इस दौरान उनका ध्यान द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने तथा आर्थिक सहयोग को मजबूत करने पर होगा।

जयशंकर की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अहम शहर की यात्रा क्षेत्र में उभरते भू-राजनीतिक परिदृश्य के बीच हो रही है, खास तौर पर अफगानिस्तान में हो रहे घटनाक्रमों के समय।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘अपने समकक्ष के न्योते पर विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर 18 अप्रैल 2021 को अबूधाबी की यात्रा पर जाएंगे। उनका ध्यान आर्थिक सहयोग और समुदाय के कल्याण पर होगा।’’
जयशंकर की यूएई की यात्रा ऐसे समय हो रही जब खबर है कि अमेरिका में खाड़ी देश के राजदूत ने कहा कि उनका देश भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों को सुधारने में मदद कर रहा है।

रोचक तथ्य है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी शनिवार से तीन दिन की यूएई यात्रा पर हैं।

इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश विभाग ने कहा कि कुरैशी यूएई के अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नहयान और अन्य हस्तियों से मुलाकात करेंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News