केंद्र गुजरात में अर्धसैनिक बलों के 25 डॉक्टर और 75 पैरामेडिकल कर्मचारी तैनात करेगा

Saturday, Apr 17, 2021 - 12:18 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) केंद्र सरकार ने गुजरात के अहमदाबाद में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा स्थापित किए जा रहे 900 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल में अर्धसैनिक बलों के 25 डॉक्टरों और 75 पैरामेडिकल कर्मचारियों को नियुक्त करने का फैसला शनिवार को किया।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, “गुजरात सरकार के अनुरोध पर, गृह मंत्रालय ने अहमदाबाद में डीआरडीओ द्वारा स्थापित किए जा रहे 900 बिस्तरों के कोविड अस्पताल में अर्धसैनिक बलों के 25 डॉक्टर और 75 पैरामेडिकल कर्मचारियों को तैनात करने का निर्णय लिया है।”
गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,920 नए मामले सामने आए तथा 94 और मरीजों की मौत हो गई।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising