सरकार रेम्डेसिविर का उत्पादन बढ़ाने के सभी कदम उठा रही है: केन्द्रीय मंत्री

Friday, Apr 16, 2021 - 08:59 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) सरकार कोविड-19 के इलाज में काम आने वाले रेम्डेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन बढ़ाने के लिये सभी कदम उठा रही है ताकि देश में इसकी उपलब्धता को बढ़ाया जा सके। रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौडा ने शुक्रवार को यह कहा।
मंत्री ने कहा कि पिछले पांच दिन के भीतर विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कुल मिलाकर 6.69 लाख रेम्डेसिविर इंजेक्शन की शीशियां उपलब्ध कराई गई हैं।
गौडा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सरकार रेम्डेसिविर की उत्पादन सुविधाओं का विस्तार करने और उनकी क्षमता और उपलब्धता बढ़ाने के हर जरूरी कदम उठा रही है।’’
एक अन्य ट्वीट में गौडा ने कहा, ‘‘सरकार के हस्तक्षेप के बाद रेम्डेसिविर के प्रमुख विनिर्माताओं ने स्वेच्छा से 15 अप्रैल 2021 से इसके दाम को 5,400 रुपये से घटाकर 3,500 रुपये से भी कम कर दिया है। इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोविड- 19 के खिलाफ लड़ाई को समर्थन मिलेगा। ’’
गौडा ने कहा कि औषधि विभाग और राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) रेम्डेसिविर के उत्पादन पर लगातार नजर रखे हुये हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह में दवा का उत्पादन 28 लाख शीशियों से बढ़कर प्रति माह 41 लाख शीशियों तक पहुंच गया है। एक अनय ट्वीट में गौडा ने कहा, ‘‘रेम्डेसिविर के निर्यात को 11 अप्रैल से रोक वाली श्रेणी में रख दिया गया है। इसकी चार लाख निर्यात की जाने वाली दवा शीशियों को घरेलू जरूरत के लिये जारी कर दिया गया है। ईओयू और सेज भी अब घरेलू बाजार के लिये आपूर्ति करने को पात्र होंगी।’’
इस बीच महाराष्ट्र के एक राज्य मंत्री ने शुक्रवार को आशंका जताई कि राज्य को 12,000 से 15,000 रेम्डेसिविर इंजेक्शन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising