दिव्यांगों ने हेल्पलाइन के जरिए रोजगार नहीं देने, कार्यस्थलों पर भेदभाव की शिकायत की

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 05:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) एक गैर-लाभकारी संगठन द्वारा शुरू की गई एक हेल्पलाइन पर दिव्यांगों द्वारा की गयी शिकायतों में रोजगार नहीं मिलना, कार्यस्थल पर भेदभाव और शैक्षणिक संस्थानों में दाखिला नहीं मिलना प्रमुख हैं।
नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ़ एम्प्लॉयमेंट फ़ॉर डिसेबल्ड पीपुल (एनसीपीईडीपी) ने फरवरी में हेल्पलाइन नंबर 7303944839 की शुरूआत की थी।

गैर-सरकारी संगठन ने कहा कि उसके बाद से हर दिन उसे 10-15 कॉल आ रहे हैं जिनमें दिव्यांग लोग विभिन्न मुद्दों पर सलाह मांग रहे हैं। उनमें उनके कानूनी और मौलिक अधिकारों के उल्लंघन से जुड़े मुद्दे शामिल हैं।

दिव्यांग लोगों द्वारा उठाए गए मुख्य मुद्दों में रोजगार से वंचित करना, कार्यस्थल पर भेदभाव, पदोन्नति से इनकार, शैक्षिक संस्थानों में दाखिला नहीं मिलना आदि शामिल हैं।

गैर-सरकारी संगठन के कार्यकारी निदेशक अरमान अली ने कहा, "किसी भी कानून का अगर ठीक से उपयोग नहीं किया जाए तो वह सिर्फ कागज का एक टुकड़ा भर है। जागरूकता की कमी और कानून का उचित कार्यान्वयन नहीं होने के कारण दिव्यांग व्यक्ति अपने अधिकारों का लाभ उठाने से वंचित हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News