पुडुचेरी में कोविड-19 के 413 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,862 हुई

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 05:19 PM (IST)

पुडुचेरी, 15 अप्रैल (भाषा) पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 413 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,862 हो गयी है। केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 699 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में 3,268 मरीजों का उपचार चल रहा है और 41,895 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

नए मामले पुडुचेरी (340), कराईकल (30), माहे (30) और यनम (13) से हैं। 2,811 लोगों की जांच के बाद 413 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि पिछले 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों से 176 मरीजों को छुट्टी दी गयी है।

केंद्र शासित प्रदेश में मृत्यु दर 1.52 प्रतिशत और ठीक होने की दर 91.35 प्रतिशत है।

मोहन कुमार ने कहा कि अब तक 7.16 लाख नमूनों की जांच हुई है और इनमें 6.53 लाख नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि एक मार्च से अब तक 29,491 स्वास्थ्यकर्मियों और 16,923 अग्रिम मोर्चा के कर्मियों का टीकाकरण हुआ है और वरिष्ठ नागरिक या 45 साल से अधिक के 84,150 लोगों को टीके की खुराक दी गयी है।

इस बीच स्वास्थ्य सचिव टी अरुण ने कहा कि 11 अप्रैल से चार दिन तक चलने वाले ‘टीकाकरण उत्सव’ की समय सीमा 18 अप्रैल तक बढ़ा दी गयी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News