उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एम आर शाह के स्टाफ के सभी सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 07:23 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम आर शाह ने बृहस्पतिवार को बताया कि उनके आधिकारिक आवास पर स्टाफ के सभी सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और ''''हालात भयावह हो रहे हैं।''''

न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ में शामिल रहे न्यायमूर्ति शाह ने इस बात की जानकारी दी और दोपहर के भोजन के निर्धारित समय से पहले ही उठ गए।

दो बजे जब पीठ दोबारा बैठी तो न्यायमूर्ति से उनके आवास पर लोगों के हालचाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''''भगवान का शुक्र है कि मैं ठीक हूं। मैं पूरी तरह ठीक हूं। हां, हालात भयावह होते जा रहे हैं।''''
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने, जिन मामलों की सुनवाई चल रही थी, उन्हें छोड़कर अन्य मामलों की सुनवाई स्थगित कर दी और कहा कि चूंकि शाह अपने आवास पर चीजों को संभालने में व्यस्त हैं, लिहाजा न्यायालय एक मामले पर सुनवाई करेगी। इसके बाद पीठ पूरे दिन के लिये उठ गई।

न्यायमूर्ति शाह ने जब इसकी जानकारी दी तो अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्य भाटी ने कहा कि अदालत को इस परिस्थिति में समय लेना चाहिये।

बीते कुछ दिन में उच्चतम न्यायालय के 40 से अधिक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News