एचडीएफसी बैंक की अगले एक साल के दौरान बाजार से 50 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना

Thursday, Apr 15, 2021 - 05:12 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने बुधवार को कहा कि उसकी अगले 12 माह के दौरान बॉंड जारी करके 50,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा है कि बैंक के निदेशक मंडल की 17 अप्रैल को होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा।
एचडीएफसी बैंक ने कहा, ‘‘बैंक दीर्घ अवधि के (अतिरिक्त टीयर-1 कैपिटल के हिस्से के तौर पर), टीयर- दो पूंजी बॉंड और दीर्घकालिक बॉंड (ढांचागत और सस्ते आवास वित्तपोषण) जारी कर कुल मिलाकर 50,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा। यह राशि अगले 12 माह के दौरान निजी नियोजन तरीके से यह पूंजी जुटाई जायेगी।’’
दीर्घकालिक बॉंड (परपिचुअल बॉंड) में परिपक्वता की कोई तिथि नहीं होती है, इसलिये ऐसे बांड को ऋण पत्र नहीं बल्कि इक्विटी माना जाना चाहिये।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising