दिल्ली में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करेगा टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल

Wednesday, Apr 14, 2021 - 08:29 AM (IST)

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार दोपहर को दिल्ली में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करेगा।

पार्टी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, कल्याण बनर्जी, प्रतिमा मंडल और शांतनु सेन शामिल हैं। सांसदों के दोपहर साढ़े तीन बजे निर्वाचन आयोग पहुंचने की संभावना है।

निर्वाचन आयोग ने टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सोमवार को 24 घंटों के लिए चुनाव प्रचार से रोक दिया था जिसके बाद यह मुलाकात होगी। बनर्जी चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ मंगलवार को साढ़े तीन घंटे तक धरने पर बैठी थीं।

निर्वाचन आयेाग के फैसले के बाद टीएमसी ने उस पर ‘‘भाजपा की शाखा’’ की तरह बर्ताव करने का आरोप लगाया और कहा कि उसके फैसले से निरंकुशता की बू आती है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising