सरकार ने अब तक 29.24 लाख टन गेहूं की खरीद की

Monday, Apr 12, 2021 - 11:31 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) सरकार ने अब तक किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 29.24 लाख टन गेहूं की खरीद की है। कुल 5,774 करोड़ रुपये की यह खरीद ऐसे समय की गयी है जब किसान राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

आधिकारिक बयान के अनुसार रबी विपणन सत्र 2021-22 में गेहूं की खरीद हाल में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, चंडीगढ़, दिल्ली और गुजरात में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर शुरू हुई है।

बयान में कहा गया है, ‘‘गेहूं की खरीद 11 अप्रैल तक 29.24 लाख टन की गयी है। यह खरीद एमएसपी पर कुल 5,774.20 करोड़ रुपये की हुई है जिससे 3,30,146 किसान लाभान्वित हुए हैं।’’
इस बीच, धान की खरीद 2020-21 के मौजूदा खरीफ विपणन सत्र (अक्टूबर-सितंबर) में सुचारू रूप से जारी है।

सरकार ने 11 अप्रैल तक कुल 702.05 लाख टन धान (700.53 लाख टन खरीफ फसल और 1.52 लाख टन रबी फसल) की खरीद की है जो इससे पूर्व वर्ष की इसी अवधि में 623.47 लाख टन थी।
बयान के अनुसार खरीफ विपणन सत्र में धान की खरीद से 105.05 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। इस सत्र में अबतक एमएसपी पर 1,32,548.26 करोड़ रुपये मूल्य की खरीद की गयी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising