ताइक्वांडो में ओलंपिक चयन ट्रायल्स की निगरानी रखेगा आईओए

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 08:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में हिस्सा लेने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो टीम के लिये चयन ट्रायल्स भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बजाय भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा आयोजित किया जायेगा।

यह फैसला चयन ट्रायल्स स्वतंत्र और पारदर्शी हों, यह सुनिश्चित करने के लिये किया गया है क्योंकि भारतीय ताइक्वांडो महासंघ को राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) से मान्यता नहीं मिली है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘इस हफ्ते खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के सीनियर अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद फैसला किया गया कि ताइक्वांडो और पैरा ताइक्वांडो में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के लिये चयन ट्रायल्स साइ द्वारा नहीं बल्कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा कराये जायेंगे। ’’
साइ को पहले ये ट्रायल्स 15 से 17 अप्रैल तक कराने थे। साइ हालांकि वित्तीय सहायता सहित सभी जरूरी सहयोग मुहैया करायेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News