सीबीआई ने 5.5 करोड़ रुपये की आय से अधिक सम्पत्ति मामले में सिविल सेवा दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया

Saturday, Apr 10, 2021 - 12:36 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने शुक्रवार को 1989 बैच के सिविल सेवा दंपति अलका और अमित जैन के परिसरों में शुक्रवार को छापेमारी की। सीबीआई ने यह छापेमारी 5.5 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति कथित तौर पर जमा करने को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद की। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि ये छापेमारी जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में की गई।

अलका जैन एक आईआरएस अधिकारी हैं और अमित जैन एक आईआरईएस अधिकारी हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising