मैक्रोटेक डेवलपर्स के आईपीओ में 1.36 गुणा अभिदान

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 12:34 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) रीयल्टी कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रारम्भिक सार्वजनिक शेयर निर्गम (आईपीओ) में अंतिम दिन शुक्रवार तक 1.36 गुणा अभिदान मिला।
इस 2,500 करोड़ रुपये के निर्गम में 3 करोड़ 64 लाख 18 हजार 219 शेयरों की पेशकश की गयी। इसके मुकाबले 4 करोड़ 94 लाख 64 हजार 480 शेयर की बोलियां मिली हैं।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के वर्ग में 3.05 गुणा , गैर- संस्थागत निवेशकों के वर्ग में 1.44 गुणा और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के वर्ग में 40 प्रतिशत आवेदन प्रापत हुये।
मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड (लोधा डेवलपर्स) का आईपीओ बुधवार को खुला था। इसके लिये 483 से 486 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा रखा गया था। इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 740 करोड़ रुपये जुटाए।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News