वायु सेना प्रमुख ने सुखोई 30 एमकेआई उड़ाकर विमान की क्षमता को परखा

Thursday, Apr 08, 2021 - 09:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने सुखोई-30 एमकेआई विमान की “क्षमता में वृद्धि” को परखने के लिए बृहस्पतिवार को बेंगलुरु में यह विमान उड़ाया। भारतीय वायु सेना की ओर से यह जानकारी दी गई।
वायु सेना ने ट्वीट किया, “वायु सेना प्रमुख ने बेंगलुरु का दौरा किया और एयरक्राफ्ट एंड सिस्टम्स टेस्टिंग एस्टाब्लिशमेंट (एएसटीई) तथा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट के सॉफ्टवेयर इंजीनियरों से बातचीत की।”
वायु सेना ने बताया कि एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने बृहस्पतिवार को परियोजनाओं की समीक्षा की और सुखोई-30 एमकेआई विमान उड़ा कर उसकी क्षमता में वृद्धि को परखा।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising