पताही हवाई अड्डा को उड़ान योजना की अनंतिम सूची में शामिल नहीं किया गया : पुरी

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 05:33 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर में पताही हवाई अड्डा को उड़ान योजना दस्तावेज के असेवित/अल्पसेवित हवाईअड्डों की अनंतिम सूची में शामिल नहीं किया गया है ।
लोकसभा में वीणा देवी के प्रश्न के लिखित उत्तर में नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह बात कही ।
पुरी ने कहा, ‘‘ यदि बिहार सरकार पताही हवाई अड्डे को उड़ान योजना दस्तावेज में शामिल करने के लिये नागर विमानन मंत्रालय से अनुरोध करती है तो इसे बोली प्रक्रिया के अगले चरण में एयरलाइनों द्वारा बोली के लिये शामिल किया जा सकता है । ’’
उन्होंने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय ने क्षेत्रीय हवाई सम्पर्क को बढ़ावा देने के लिये और हवाई यात्रा को जनसाधारण के लिये वहनीय बनाने के लिये 21 अक्तूबर 2016 को क्षेत्रीय सम्पर्क योजना- उड़ान आरंभ की थी ।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News