दिल्ली दंगे: अदालत ने पुलिस को खालिद की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया

punjabkesari.in Wednesday, Mar 24, 2021 - 07:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) दिल्ली के एक अदालत ने पुलिस को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों से संबंधित मामले में आरोपी जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद की सुरक्षा सुनिश्चित करने का बुधवार को निर्देश दिया।
मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार ने तिहाड़ जेल के अधीक्षक, पुलिस उपायुक्त और दिल्ली शस्त्र पुलिस (डीएपी) को खालिद को अदालत लाते और वापस जेल ले जाते समय उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने निर्देश दिया।

खालिद ने अदालत में पेश किये जाने के दौरान खुद को सुरक्षा मुहैया कराने के लिये आवेदन किया था।
खालिद को खजूरी खास इलाके में हुई हिंसा के संबंध में पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में आम आदमी पार्टी का निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन भी आरोपी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News