गहलोत ने व्यावसायिक वाहनों के बेड़े के मालिकों से आधे वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन से बदलने को कहा

punjabkesari.in Sunday, Mar 21, 2021 - 08:28 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को व्यावसायिक वाहनों के बेड़े के मालिकों से रविवार को कहा कि 2023 तक वे अपने बेड़े में आधे इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करें। उन्होंने कहा कि उनके लिए पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना जल्दी ही शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार बिजली से चलने वाले माल वाहक वाहनों को शहर में चौबीसों घंटे चलने देने की योजना बना रही है।

मंत्री ने व्यावसायिक वाहनों के मालिकों से कहा है कि वे ‘स्विच दिल्ली’ अभियान के तहत 2025 तक पुराने वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल शुरू कर दें।

उन्होंने कहा कि कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें धन की दिक्क्त है।

गहलोत ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार ने पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना के माध्यम से ब्याज दर कम करने का अनोखा कदम उठाया है। यह अनुदान दिल्ली वित्त कॉरपोरेशन (डीएफसी) द्वारा दिया जाएगा। यह योजना मसौदा तैयार करने के लगभग अंतिम चरण में है और जल्दी ही इसकी घोषणा की जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि योजना का लाभ सभी तरह के वाहन ले सकते हैं और इससे इलेक्ट्रिक वाहनों का बेड़ा बनाने के इच्छुक लोगों को आसानी से वित्त उपलब्ध होगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News