अटल इनोवेशन मिशन और एडब्ल्यूएस के बीच साझेदारी

Thursday, Mar 18, 2021 - 11:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) प्रमुख आईटी कंपनी अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) और नीति आयोग ने गुरुवार को अटल टिंकरिंग लैब के जरिए छात्रों को क्लाउड कंप्यूटिंग की बुनियादी बातें सिखाने के लिए समझौता करने की घोषणा की।
इस संबंध में नीति आयोग और एडब्ल्यूएस एक समझौता ज्ञापन (एसओआई) पर दस्तखत किए।

अटल इनोवेशन मिशन के मिशन निदेशक आर रमनन ने कहा कि इस गठजोड़ से एडब्ल्यूएस देश के प्रतिभावान छात्रो को डिजिटल और वेब आधारित तकनीक सिखाएगा, ताकि उनकी सृजनात्मक और नवाचारी क्षमता में बढ़ोतरी हो सके।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising