कल्याण ज्वैलर्स के आईपीओ को पहले दिन 60 प्रतिशत अभिदान मिला

Tuesday, Mar 16, 2021 - 11:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को पहले दिन मंगलवार को 60 प्रतिशत अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार निर्गम को 9,57,09,301 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 5,72,26,464 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 20 प्रतिशत अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 1.10 गुना अभिदान मिला।
आईपीओ का कुल आकार 1,175 करोड़ रुपये है और इसमें 800 करोड़ रुपये के नए शेयर शामिल हैं।
इस आईपीओ में अवेदन मूल्य का दायरा 86-87 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 352 करोड़ रुपये जुटाए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising