सीतारमण ने अमेरिकी वित्त मंत्री से वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर चर्चा की

Monday, Mar 15, 2021 - 11:20 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अमेरिका की वित्त मंत्री जैनेट येलेन के साथ वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर चर्चा की। इसके अलावा दोनों नेताओं ने परस्पर हित के मुद्दों पर भी बातचीत की।
वित्त मंत्रालय ने कई ट्वीट कर बताया कि सीतारमण और येलेन के बीच जी20 सहित विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर साझा आर्थिक और रणनीतिक सहयोग के जरिये मिलकर काम करने पर सहमति बनी।
मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘वित्त मंत्री सीतारमण और अमेरिका की वित्त मंत्री येलेन ने परस्पर हित के आर्थिक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। अब हमारी निगाह इसी साल होने वाली भारत-अमेरिका आर्थिक एवं वित्तीय भागीदारी बैठक पर है।’’
बातचीत के दौरान येलेन ने दुनिया के वैक्सीन प्रयासों में भारत के योगदान की सराहना की।
सीतारमण ने येलेन को सोच-विचार कर तैयार किए गए 1,900 अरब डॉलर के कोविड-19 राहत पैकेज के लिए बधाई दी।
मंत्रालय ने कहा कि वित्त मंत्री सीतारमण की अमेरिकी की वित्त मंत्री येलेन के साथ वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर रचनात्मक चर्चा हुई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising