उत्तर दिल्ली के महापौर ने लगवाया कोरोना वायरस रोधी टीका

punjabkesari.in Monday, Mar 15, 2021 - 05:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) उत्तर दिल्ली के महापौर ने सोमवार को कहा कि उन्होंने कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगवा ली है। उन्होंने लोगों से भी टीका लगवाने की अपील की ताकि कोरोना वायरस महामारी से निपटा जा सके।

महापौर जय प्रकाश ने कहा कि जाने-माने फिल्म एवं टीवी अभिनेता दिलीप ताहिल भी उनके साथ हिंदू राव अस्पताल गए और टीका लगवाया।

प्रकाश ने कहा, “ मैंने आज कोविड टीके की पहली खुराक लगवाई है। अभिनेता दिलीप ताहिल एनडीएमसी की ओर से यह संदेश देने के लिए मेरे साथ थे कि पात्र लोगों को आगे आकर टीका लगवाना चाहिए। उन्होंने टीका लगवाया और मुंबई लौट गए।”
महापौर ने कहा कि उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) लोगों के बीच कोविड रोधी टीके को बढ़ावा देने के लिए शख्सियतों से सहयोग लेने की योजना बना रहा है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 39000 लोगों ने टीका लगवाया था जिनमें 20,275 वरिष्ठ नागरिक थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45-59 साल के 3685 लोगों ने टीका लगवाया है।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को 39,853 लोगों को टीका लगाया गया और टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव का एक मामूली मामला सामने आया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News