अब तक कोविड-19 टीकों की 2.91 करोड़ से अधिक खुराकें दी गई हैं: मंत्रालय

punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 10:19 PM (IST)

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि शनिवार की शाम तक कोविड-19 टीकों की 9,74,090 खुराकें दी गई हैं और इस तरह अब तक देश में 2.91 करोड़ से अधिक लोगों को खुराकें दी जा चुकी हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक अब तक 2,91,92,547 खुराकें दी गई हैं जिनमें से 73,31,498 खुराकें स्वास्थ्यकर्मियों और 72,96,474 खुराकें अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को पहली खुराक और 42,58,297 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के 10,53,732 कर्मचारियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।

इसके अनुसार 78,66,241 खुराकें वरिष्ठ नागरिकों और 13,86,305 खुराकें गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 और इससे अधिक उम्र के लोगों को दी गई है।

राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण के 57वें दिन शनिवार की शाम सात बजे तक टीके की कुल 9,74,090 खुराकें दी गई है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘रिपोर्ट के अनुसार इनमें से 8,05,014 लाभार्थियों को पहली खुराक और 1,69,076 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। दिन की अंतिम रिपोर्ट देर रात तक पूरी हो जायेगी।’’
देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था जिसमें स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को टीका लगाया गया था। अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के लिए दो फरवरी को टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था।

कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च को शुरू हुआ था जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 और इससे अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News