म्यांमार में शांति एवं स्थिरता कायम रखने से भारत का सीधा हित जुड़ा है: सरकार

Wednesday, Mar 10, 2021 - 07:49 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) सरकार ने बुधवार को कहा कि म्यांमार में शांति एवं स्थिरता कायम रखने से भारत का सीधा हित जुड़ा है तथा वहां के हालिया घटनाक्रम गहरी चिंता का विषय हैं।

गौरतलब है कि पिछले महीने म्यांमार की सेना ने असैन्य सरकार का तख्तापलट कर सत्ता पर नियंत्रण कर लिया और आपातकाल लागू कर दिया। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित आंग सान सू ची तथा ‘नेशनल लीड फॉर डेमोक्रेसी’ के कई अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया।

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि भारत ने आग्रह किया है कि वहां विधि व्यवस्था और लोकतांत्रिक पक्रिया को बहाल रखा जाए तथा म्यांमार के नेतृत्व का आह्वान किया है कि आपसी मतभेदों को शांतिपूर्ण एवं रचनात्मक तरीके दूर किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत म्यांमार में हालात पर करीबी नजर रखेगा और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ संपर्क में बना रहेगा।

मंत्री ने कहा, ‘‘भारत म्यांमार के साथ जमीनी और समुद्री सीमा साझा करता है तथा वहां शांति एवं स्थिरता कायम रखने से भारत का सीधा हित जुड़ा है । ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising