एनटीपीसी ने सिक्किम को बिजली की आपूर्ति बहाल की

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 04:26 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) सिक्किम द्वारा समयबद्ध तरीके से 89 करोड़ रुपये के बकाये के भुगतान के आश्वासन के बाद एनटीपीसी ने राज्य की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है।
कंपनी के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
तीन मार्च को मध्यरात्रि में देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने बकाया का भुगतान नहीं होने की वजह से सिक्किम को 105 मेगावॉट की बिजली की आपूर्ति रोक दी थी। साख पत्र उपलब्ध कराने की अनिवार्यता के बावजूद सिक्किम ऐसा नहीं कर पाया था।
अधिकारी ने बताया, ‘‘एनटीपीसी ने सात मार्च को सिक्किम की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News