एमटीएआर टेक के आईपीओ में दूसरे दिन तक 10.27 गुणा अभिदान

Thursday, Mar 04, 2021 - 08:37 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) एमटीएआर टैक्नालाजीज के 597 करोड़ रुपये के प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में बृहस्पतिवार को दूसरे दिन तक10.27 गुणा अभिदान मिला। इसे खुदरा निवेशकों का बड़ा समर्थनहै।
शेयर बाजार की सूचनाओं के अनुसार कंपनी को 72.6 शेयरों की पेशकश के मुकाबले अब तक 7.45 करोड़ शेयरों के लिये बोलियां प्राप्त हुई हैं। यह पेशकश का 10.27 गुना है।
खुदरा निवेशकों के लिये आरक्षित हिस्से में 16.55 गुना शेयर के लिए और गैर- संस्थागत वर्ग में 8.04 गुना बोलियां मिलीं हैं। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड में भी भी 96 प्रतिशत शेयर के लिए आवेदन मिले हैं।
इंजीनियरिंग निदान उपलब्ध कराने वाली कंपनी एमटीएआर टैक्नालॉजीज ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 179 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising