निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने पर दोबारा विचार करे हरियाणा सरकार: एक्मा

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 07:04 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनियों के संगठन एक्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों को नौकरी में 75 प्रतिशत आरक्षण देने के हरियाण सरकार के निर्णय से कारोबार सुगमता पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। यह राज्य के निवेश के अनुकूल छवि पर भी असर डालेगा।

ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एक्मा) ने राज्य सरकार से निजी उद्यमों में स्थानीय लोगों के लिये आरक्षण पर पुनर्विचार करने को कहा।

एक्मा के अध्यक्ष दीपक जैन ने कहा, ‘‘इस तरह के कदम से न केवल राज्य में व्यापार करने में आसानी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, बल्कि हरियाणा के उद्योग के अनुकूल गंतव्य की छवि के लिये भी यह हानिकारक होगा।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News