इन्फोसिस, एक्सेंचर कर्मचारियों के टीकाकरण का खर्च खुद उठाएंगी

Wednesday, Mar 03, 2021 - 11:32 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस और प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एक्सेंचर ने बुधवार को कहा कि वे भारत में अपने कर्मचारियों के कोविड-टीकाकरण की लागत का बोझ खुद वहन करेंगी।
टीकाकरण का दूसरा चरण एक मार्च से शुरू हुआ है।
इन्फोसिस के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) प्रवीन राव ने ई-मेल से जारी बयान में कहा, ‘‘इन्फोसिस अपने कर्मचारियों और उनके परिवार वालों को टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ भागीदारी की संभावना तलाश रही है।’’
राव ने कहा कि इन कर्मचारियों और उनके परिजनों को भारत सरकार द्वारा तय दिशानिर्देशों तथा मंजूर प्रक्रियाओं और समयसीमा के हिसाब से टीका लगाने की व्यवस्था की जाएगी।
एक्सेंचर की चेयरपर्सन एवं वरिष्ठ प्रबंध निदेशक रेखा एम मेनन ने भी कहा है कि कंपनी अपने कर्मचारियों के टीकाकरण का खर्च खुद वहन करेगी। उन्होंने कहा कि हम अपने चिकित्सा लाभ कार्यक्रम के तहत कर्मचारियों के टीकाकरण का बोझ वहन करेंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising