आयकर विभाग ने 11 माह में 1.98 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया

Wednesday, Mar 03, 2021 - 08:49 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष (2020-21) में अबतक 1.95 करोड़ करदाताओं को 1.98 लाख करोड़ रुपये के कर रिफंड जारी किये हैं। विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इसमें से 70,572 करोड़ रुपये का कर रिफंड 1.92 करोड़ व्यक्तिगत आयकरकरदाताओं को जारी किया गया है। वहीं 2.19 लाख कॉरपोरेट करदाताओं को 1.27 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया गया है।
आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2020 से 28 फरवरी, 2021 के दौरान 1.95 करोड़ करदाताओं को 1,98,106 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising