टाटा मोटर्स ने पेश किया तीन एक्सल वाला ट्रक

Wednesday, Mar 03, 2021 - 05:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा कि उसने तीन एक्सल (10 पहिया) में देश का पहला 31 टन वजन (जीवीडब्ल्यू) वाला रिजिड ट्रक सिग्ना 3118.टी पेश किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह ट्रक 28 टन जीवीडब्ल्यू ट्रक की तुलना में 3,500 किलोग्राम अधिक वजन उठा सकता है, लेकिन समान ईंधन पर इसकी परिचालन लागत 28 टन वाले के समतुल्य है।

टाटा मोटर्स के व्यावसायिक वाहन कारोबारी इकाई के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राजेश कौल ने कहा, ‘‘यह मॉडल बेजोड़उपभोक्ता-केंद्रित इंजीनियरिंग का नमूना है। इसमें फ्यूल इकोनॉमी स्विच, गियर शिफ्ट एडवाइजर, टेलीमैटिक्स सिस्टम, रिवर्स पार्किंग असिस्टेंस जैसे फीचर्स दिये गये हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising